DELHI: राष्ट्रपति पद से हटते ही महबूबा मुफ्ती ने रामनाथ कोविंद पर साधा निशाना, बोलीं- केवल बीजेपी के एजेंडे को पूरा किया 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
DELHI: राष्ट्रपति पद से हटते ही महबूबा मुफ्ती ने रामनाथ कोविंद पर साधा निशाना, बोलीं- केवल बीजेपी के एजेंडे को पूरा किया 

Delhi. द्रौपदी मुर्मू(Draupadi Murmu) ने सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इसी के साथ जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती(Former Jammu and Kashmir CM and PDP Chief Mehbooba Mufti) ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Former President Ram Nath Kovind) पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा, निवर्तमान राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, चाहें आर्टिकल 370 की बात हो, नागरिकता कानून (CAA) हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो। उन्होंने भारतीय संविधान के नाम पर बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया।  




— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) July 25, 2022



हर घर तिरंगा अभियान पर उठाए सवाल



इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, जम्मू कश्मीर में जिस तरह प्रशासन  छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है, ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की जरूरत है। दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में जनता से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी लोग 13-15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएं. इस अभियान को 'हर... 'हर घर तिरंगा' नाम दिया गया है। भारत सरकार का कहना है कि इस मौके पर 20 करोड़ लोग घरों पर तिरंगा फहराएंगे। इस पर महबूबा मुफ्ती ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा, हम 15 अगस्त मनाते हैं, 26 जनवरी मनाते हैं क्योंकि हम आजाद हुए थे, एक देश बने। मुफ्ती ने कहा, जम्मू कश्मीर मुस्लिम राज्य होने के पाकिस्तान के साथ नहीं गए। हमने सेक्युलरिज्म के लिए भारत का झंडा कबूल किया लेकिन आज ये लोग घर में घुस-घुस कर झंड़ा लगा रहे हैं. जबकि ये लोग भगवा झंडे को मानने वाले लोग हैं. ये लोग तिरंगे की इज्जत न करने वाले लोग हमारे घरों में घुस घुसकर झंडे लगा रहे हैं।

 


Ramnath Kovind रामनाथ कोविंद Mehbooba Mufti PDP Chief Mehbooba Mufti महबूबा मुफ्ती पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती रामनाथ कोविंद पर बरसीं महबूबा मुफ्ती का रामनाथ कोविंद पर हमला महबूबा मुफ्ती न्यूज महबूबा के निशाने पर कोविंद कोविंद पर बरसीं महबूबा पूर्व राष्ट्रपति पर निशाना